साई लखनऊ की तीन खिलाड़ी भारतीय जृनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी कैंप के लिए चयनित


लखनऊ। साई रीजनल सेंटर लखनऊ की तीन खिलाड़ियों –हिना बानो, स्वर्णिका रावत और कल्पना कुमारी का आगामी भारतीय जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी कैंप के लिए चयनित कर लिया गया है। ये तीनों खिलाड़ी साई लखनऊ में हॉकी एनसीओई में ट्रेनिंग ले रही है। तीनों ही लखनऊ सेंटर में 2017 से ट्रेनिंग कर रही है।
फारवर्ड पोजीशन पर खेलने वाली हिना, स्वर्णिका और कल्पना अपनी गोल दागने की क्षमता के लिए जानी जाती है। यानि प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को छकाकर उनके गोल पोस्ट तक पहुंचने में माहिर है।
राष्ट्रीय कैंप की शुरुआत 17 जनवरी से साई बेंगलुरू में होगी। कैंप में चयनित हिना लखनऊ की और कल्पना वाराणसी की रहने वाली है जबकि स्वर्णिका गुड़गांव की निवासी है। इन खिलाड़ियों ने भारतीय जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी कैंप के लिए चयनित होने पर खुशी जताई और कहा कि इस कैंप में देश भर की संभावित खिलाड़ी शामिल होगी और इसके माध्यम से हमारी निगाह आगामी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों की तैयारी पर है।

Comments